बेगुसराय, अगस्त 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र में शाहपुर टोल प्लाजा के समीप रविवार की सुबह एनएच-31 किनारे खड़े ट्रक से ब्रेजा कार की टक्कर हो गयी। इसमें ब्रेजा कार पर सवार इंजीनियर 38 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गयी जबकि उसके साथ जा रहा चचेरा भाई जख्मी हो गया। मृतक रोहतास जिला के गोरारी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या-10 गोरारी गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी का पुत्र था। जबकि, साथ जा रहे गोरारी गांव निवासी स्व. दिनेश तिवारी के पुत्र प्रिंस कुमार का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। विकास कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद गाड़ी में फंसे इंजीनियर के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनु...