पटना, दिसम्बर 10 -- मोकामा फोरलेन पर टायर फटने से एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि एयर बैग खुलने से सभी की जान बच गई। घटना मंगलवार को मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार के पास घटी। स्कॉर्पियो में दो बच्चे समेत पांच लोग सवार थे। सभी आरा से खगड़िया जा रहे थे। इस दौरान फोरलेन पर लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा है। पुलिस नें क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को हटाकर पुनः यातायात चालू कराया। आरा निवासी वाहन चालक नीरज कुमार (38) ने बताया कि स्कॉर्पियो में उनके साढ़ू विकास कुमार, (42), साली अंजली राय (32)), उनकी बेटी आस्था (11) और पीहू कुमारी (6) सवार थी। सभी लोग आरा से खगड़िया जा रहे थे। अचानक स्कॉर्पियो का पिछला चक्का का टायर फट गया और रिम टूट गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हालांकि एयर बैग खुलने की...