पटना, दिसम्बर 14 -- मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर घने कोहरे के कारण तीन ट्रक आपस में भिड़ गए। घटना शनिवार सुबह छह के करीब मोकामा अंडरपास के पास की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर और हाइवा के चालक केबिन में ही फंस गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे में दो चालक और दो उपचालक घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चालकों को पटना रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घायल हाइवा चालक में धनरुआ निवासी गिरया प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र सीकू कुमार, कंटेनर चालक गया के शेरघाटी निवासी सफीउल्ला के 30 वर्षीय पुत्र अफसर उल्ला, उपचालक निजामुद्दीन के 35 वर्षीय पुत्र मेहराब उल्ला व एक अन्य शामिल है। सीकू कुमार बाढ़ एनटीपीसी से हाइवा में छाई लादकर बेगूसराय जा रहा था। जबकि कंटेनर चालक अफसर उल्ल शेर...