कुशीनगर, अगस्त 3 -- सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली के नगर पंचायत सुकरौली के तितला स्थित फोरलेन पर शनिवार को हाटा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। इसमें बाइक सवार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा उसका साढू गंभीर रूप से घायल है। देवरिया जनपद के थाना महुआडीह के हरैया बसंतपुर निवासी गणेश पुत्र कपिलदेव उम्र 48 वर्ष शनिवार को हाटा कोतवाली के शंखापार माफी में बहन के घर गया था। बहन के घर से दोपहर बाद बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह हाटा कोतवाली के सुकरौली नगर पंचायत के तितला के पास पहुंचा कि फोरलेन पर खड़े ट्रक के पीछे से ठोकर मार दिया। इससे बाइक चालक गणेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा गणेश का साढू रामभजन पुत्र शिवपूजन उम्र 39 वर्ष निवासी भटगांवा थाना अहिरौली ...