पटना, मई 24 -- फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन नरैना मोड़ के पास एक अनियंत्रित बस ने शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े बालू लदे एक हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस चालक समेत बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। इस घटना में बस चालक करीब आधे घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने सभी घायलों को फतुहा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सात लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस बिहार शरीफ से पटना आ रही थी। इसी दौरान फतुहा के नरैना मोड़ के अनियंत्रित बस ने सड़क के किनारे खड़े बालू लदे हाइवा ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में आठ यात्री घायल हो गए जबकि बस चालक स्टेयरिंग के बीच फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने आधे घंटे की ...