कुशीनगर, जून 23 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर के समउर मोड़ स्थित फोरलेन पर शनिवार की रात सवारी का इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग को एक बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बुजुर्ग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया है। बिहार प्रान्त के गोपालगंज जनपद के थाना कटेया के गांव भरपटिया निवासी भोला चौरसिया उम्र 67 वर्ष ने बेटी की शादी फाजिलनगर कस्बे में किया है। शनिवार को अपनी बेटी को छोड़ने उसे ससुराल पहुंचाने लाये थे। रात्रि करीब दस बजे अपने बेटी को ससुराल छोड़ने के बाद घर जाने के लिए कस्बे के समउर मोड़ पर किसी का इंतजार कर रहे थे कि तेज गति बाइक चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गि...