मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- गायघाट, एक संवाददाता। दरभंगा फोरलेन पर रमौली गांव के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई। बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव निवासी बलिहारी यादव (70 वर्ष) अपनी पत्नी के लिए दवा लाने दरभंगा जा रहे थे। फोरलेन पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में सीएचसी गायघाट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...