गिरडीह, जुलाई 24 -- शाहिद इमाम गिरिडीह। शहर की पहली और चर्चित फोरलेन रोड के निर्माण में नगर निगम की 57 से अधिक दुकानों को हटाना पड़ेगा। ये दुकानें अम्बेदकर चौक से नेताजी सुभाष चौक तक में है। रोड की चौड़ाई और इसकी रफ्तार को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने इसकी सूचना नगर निगम को देकर इन दुकानों को हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। विभाग ने तर्क दिया है कि फोरलेन पथ निर्माण के लिए न्यूनतम 19 मीटर चौड़ाई की आवश्यकता है। जिसके कारण पथ का चौड़ीकरण कार्य की प्रगति बाधित है। इससे यातायात भी प्रभावित है। हालांकि फोरलेन सड़क का निर्माण कल्याणडीह से शुरु होकर भंडारीडीह मवेशी अस्पताल तक पहुंच चुका है। यह सड़क अम्बेदकर चौक तक बननी है। फिलहाल बारिश का मौसम सहित अन्य कारणों से निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा है। निगम को आयस्रोत की सता रही चिंता...