गोरखपुर, दिसम्बर 20 -- कुसुम्ही/ गुलिरहा, हिंदुस्तान संवाद जगदीशपुर- जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण में गुलरिहा थाना क्षेत्र के सराय गुलरिहा में खनन माफिया ने अधिग्रहीत जमीन से कई डंफर मिट्टी खोदकर उठाए ले गए। ठेकेदार ने समतलीकरण के दौरान फोरलेन निर्माण के लिए जहां मिट्टी डाली थी, वहीं खुदाई गई है। इस मामले में ठेकेदार ने गुलरिहा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जंगल कौड़ियां से जगदीशपुर को मिलाने वाले रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। जसवल चौराहे के पास करीब 150 मीटर लंबाई एवं 20 मीटर चौड़ाई में गहरी खुदाई की गई है। इस मामले में ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस और खनन विभाग जांच कर रहा है। शिकायत है कि खनन माफियाओं ने मिट्टी बेच दी है और उसी क्षेत्र के एक स्थान पर कुछ मिट्टी को रखा भी है। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने ...