गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। असुरन-पिपराइच फोरलेन में पेड़ों की कटान धीरे-धीरे होने से सड़क निर्माण की गति भी धीमी हो गई है, जबकि करीब 19.5 किमी सड़क एक साल में बनाने का लक्ष्य है। शुरुआती दौर में सड़क निर्माण में देर हो गई तो निर्धारित समय कार्य पूरा करना चुनौती बन जाएगी। भीषण गर्मी में वन विभाग की ओर से तेजी से पेड़ों की कटाई नहीं की जा रही है। वन निगम के अधिकारियों के अनुसार बिजली के खंभे तार हटाने में देर और डायर्वजन नहीं होने के कारण पेड़ कटाई के दौरान लंबा जाम लग रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तारों को हटाने के लिए भीषण गर्मी का हवाला दिया है। उनका कहना है कि जितने क्षेत्र में पेड़ की कटाई होनी है, एक दिन में उतने ही क्षेत्र के तार हटाए जा सकते हैं, क्योंकि भीषण गर्मी में बिजली का संकट उत्पन्न होगा तो स...