हाजीपुर, जनवरी 16 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज के पीड़ापुर गांव के दियारा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा एनएचएआई की ओर से सफेद बालू खनन का विरोध किए जाने मामले में शुक्रवार को लालगंज विधायक की उपस्थिति में सहमति बन गई। लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह शुक्रवार को हाजीपुर एसडीएम लालबाबू बैठा, एडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ गोपाल मंडल, लालगंज बीडीओ, सीओ, और लालगंज थानाध्यक्ष के साथ पीड़ापुर गांव पहुंचे। सफेद बालू खनन के संबंध में ग्रामीणों से उन्होंने बातचीत की। सभी की सहमति से एनएचएआई को पूर्व निर्धारित मानक के आधा (05 फीट तक) बालू खनन करने पर सहमति बनी। इस दौरान लालगंज विधायक ने बताया कि लालगंज से होते हुए बेतिया तक जाने वाले फोरलेन निर्माण में आने वाली समस्या और लोगों के विरोध को देखते हुए ग्रामीणों से बातचीत की गई। स्थानीय लोगों की मांग थी कि सफ...