पटना, नवम्बर 27 -- गंगा पथ को फोरलेन बनाने को लेकर लगातार दूसरे दिन गंगा पाथ वे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को खाजेकला थाना क्षेत्र के महाराज घाट से लेकर चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट तक प्रशासन की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाया। इस दौरान बुलडोजर और जेसीबी की मदद से सड़क किनारे अवैध रूप से बने पक्का-कच्चा निर्माण को तोड़ा गया और गंगा किनारे अवैध रूप से बने कई खटालों को भी हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया। पटना सिटी के अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने जेपी सेतु के समानांतर फोर लेन निर्माण को लेकर गायघाट से लेकर दीदारगंज तक प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की बात कही। मालूम हो कि राज्य सरकार ने गंगा किनारे बने गंगा पाथवे को अपग्रेड कर फोर लेन का निर्म...