गिरडीह, मई 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कल्याणडीह पचंबा से आम्बेडकर चौक तक फोरलेन निर्माण के बाद शहर की सूरत बदलनेवाली है। फिलहाल इसके निर्माण का कार्य भंडारीडीह मवेशी अस्पताल तक पहुंच चुका है। इसके चलते भंडारीडीह सहित नेताजी चौक तक हर दिन लंबा जाम लग रहा है। मंगलवार को लगे लंबा जाम से बिलबिलानेवाली स्थिति रही। छोटे-बड़े सभी वाहन जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे लोग भीषण गर्मी से जहां पसीने से तर-बतर होते रहे, वहीं पैदल चलनेवाले को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जाम को और जंजाल बनाने में ई-रिक्शा की गलत ड्राइविंग भी लोगों को परेशान करती रही। हालांकि नेताजी चौक पर लगे ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में पुलिस का भी पसीना छूट गया। लगभग 39 करोड़ की लागत से बन रही फोरलेन 5.07 किलोमीटर लंबी बनेगी। सड़क के बीचोबीच डिवाडर बनना है, जो निर्माण के साथ बन ...