गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा क्षेत्र के भटहट से बांसस्थान तक फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा है। सोमवार को भटहट के बड़हरिया टोले के पास नाली के लिए गड्ढे की खुदाई करते समय जेसीबी की ठोकर से दीवार सीमेंट सीट पर गिरने से उसमें रखी बाइक, काउंटर, बॉक्स समेत अन्य घरेलू सामान टूटकर बर्बाद हो गए। गनीमत रहा कि उसमें कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बड़हरिया निवासी राजेन्द्र निषाद का आरोप है कि फोरलेन सड़क के किनारे नाली बनाने के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है। स्थानीय निवासी कबीर के घर की दीवार से सटे नाली के लिए जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था। इस दौरान दीवार अचानक राजेन्द्र के सीमेंट सीट पर भरभरा कर गिर गई। पीड़ित ने बताया कि सीमेंट सीट में बाइक थी। इसके साथ ही उसमें मिठाई के काउंटर, बॉक्स एवं अन्य घरेलू सा...