गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहरी फोरलेन की आड़े आ रही भूमि की नापी सोमवार को सदर अनुमंडल प्रशासन ने पूरी कर ली। अम्बेदकर चौक से लेकर निगम कार्यालय तक हुई नापी में अतिक्रमित भूमि पर रेड निशान खींच लगा दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते के नेतृत्व में हुई। टीम ने फोरलेन रोड में रोड़ाबन रही अतिक्रमण भूमि पर बने 15 से अधिक प्रोपर्टी, जिनपर मकान और दुकानें है, की पहचान मापी से कर दी, जिसे सदर प्रशासन अब नोटिस देने की तैयारी कर रही है। नोटिस में अतिक्रमित भूमि को 7 दिनों में खाली करने का समय दिया जाएगा। 40 फीट से कम है रोड की चौड़ाई : फोरलेन सड़क के लिए 67 फीट चौड़ाई की जरुरत है, जबकि वर्तमान में सड़क 40 फीट से कम चौड़ाई है। टीम ने जो मापी की, उसे पता चला कि अम्बेदकर चौक के सामने नटराज चौक से लेकर पुराने निगम कार्य...