कुशीनगर, दिसम्बर 29 -- कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र में फोरलेन पर काजीपुर, महुअवा, पटहेरिया व रजवटिया में बने क्रासिंग पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए लगे संकेतक या तो गायब हो गए हैं अथवा जो बचे हैं, वे खराब दशा में हैं। इसलिए इन स्थानों पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। फिर भी एनएचएआई के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि इस समय जाड़े में घने कोहरे की वजह से एनएच पर हर दिन कहीं न कहीं भीषण हादसे हो रहे हैं। नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाबाहुल्य अनेंक स्थल हैं, जहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ब्लॅक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं और वहां बोर्ड, संकेतक लगाने के निर्देश हैं, ताकि आने-जाने वाले वाहनचालक इन संकेतकों को देखकर सतर्क हो जाएं और अपने वाहन की गति धीमी कर लें। हालत यह है कि फोरलेन पर बने क्रासिंग व ब्लैक स्पॉट वाले के ज...