बुलंदशहर, जुलाई 23 -- नगर में एनएच-34 से भूड़ चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर के लिंक फोरलेन का कार्य वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने के कारण अटका पड़ा है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताते चलें कि नगर के भूड़ चौराहा से नेशनल हाईवे 34 तक सड़क की हालत काफी खस्ता थी। सड़क की स्थिति को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने से 38 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया था। करीब दो किमी लंबे इस रोड को फोरलेन करने और दोनों नहरों पर पुल का निर्माण करने के लिए शासन ने स्वीकृति दी थी। लोक निर्माण विभाग ने करीब तीन माह पहले काम भी शुरू कराया था, लेकिन फिलहाल काम बंद है। बताया जा रहा है कि वन विभाग से एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, लेकिन विभाग की ओर से आपत्ति लगाई थी, इस मामले में अब शासन स्तर से एनओसी जारी होगी। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया बीच ...