बक्सर, नवम्बर 28 -- पेज पांच की लीड ----- अनदेखी आरा-बक्सर फोरलेन किनारे लगने वाली अवैध दुकानें व सब्जी मंडियों को हटवाने के लिए न तो एनएचएआई और न ही जिला प्रशासन ही पहल कर रहा है बाजार में जुटने वाली भीड़ के साथ राहगीरों को हमेशा सता रहा है हादसे का डर मामला गंभीर होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी नहीं कर रहे सार्थक पहल 01 साल के अंदर 09 लोगों की हो चुकी है मौत 03 वर्ष से सड़क किनारे लग रही अवैध दुकानें फोटो संख्या 22 कैप्शन - शुक्रवार को नया भोजपुर के पास फोरलेन किनारे लगी सब्जी मंडी व खरीदारों की उमड़ी भीड़। डुमरांव, निज संवाददाता। बक्सर और शाहपुर के बीच फोरलेन के किनारे लगने वाली अवैध दुकानें राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण बन रही है। खासकर, नया भोजपुर और धरहरा गांव के पास लग रही सब्जी मंडी हादसे को खुला निमंत्रण दे रही है। महत्वपूर्ण...