किशनगंज, फरवरी 17 -- फोरलेन किनारे यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस रेस्टरूम की व्यवस्था ठाकुरगंज, एक संवाददाता। फोरलेन पर अब सफर करने वाले यात्रियों को जीरनगच्छ टोल प्लाजा के समीप एनएचआई द्वारा लंबी दूरी यात्रा करने वाले ड्राइवर यात्रियों के लिए ठहरने, खाने, पार्किंग ,ईंधन, फर्स्ट एड आदि की सारी व्यवस्थाएं मिलेगी। इसके लिए फोर लेन बना रहे जीआर इंफ्रा के द्वारा ठाकुरगंज पौवा खाली के बीच प्रखंड के भोग डाबर पंचायत अंतर्गत ग्वाल बस्ती के समीप जमीन अधिग्रहण कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है। जीआर इंफ्रा के अधिकारियों की माने तो यह एन एच आई को सुपुर्द भी कर दिया गया है। इस संबंध में जीआर इंफ्रा के अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए यह सुविधा एक तयशुदा शुल्क पर उपलब्ध रहेगी। यहां बस पार्किंग, ट्रक पार्किं...