पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थानाक्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया में स्थित एक पेट्रोल पंप द्वारा फोरलेन किनारे सर्विस लेन नहीं बनाए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी अध्यादेश में सर्विस लेन पूर्ण करने के बाद प्रोविजनल एनओसी दिए जाने का प्राविधान है। जबकि पंप संचालक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों का अनदेखी कर बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए ही पंप का का संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के व्यक्ति ने एनएचएआई के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मामले में कारवाई की मांग की है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग से गाजीपुर बैरियर तक स्थित फोरलेन को एनएचएआई ने डेंजर जोन घोषित किया है। घनी आबादी एवं व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण फोरलेन पर इस क्...