पटना, जून 15 -- बख्तियारपुर क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को फोरलेन के पास डंप किया जा रहा है। इससे निकलने वाले धुएं से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कूड़ा डंप किए जाने के विरोध में कई बार नगर परिषद और जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने उक्त स्थल के पास से डंपिंग यार्ड को आबादी एवं फोरलेन किनारे से दूर शिफ्ट करने के लिए नगर प्रबंधक को निर्देश दिया था। हालांकि अब भी फोरलेन किनारे ही घरों से निकलने वाले कचरा को फेंका जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। जल्द होगा कचरा निस्तारण : इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि कचरा प्रोसेसिंग और डंपिंग साइट के लिए भूमि पहले से आवंटित है। लोगों की समस्या को देखते हुए कूड़ा डंपिंग साइट और कंपोस्ट पिट संयत्र को आबाद...