गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फोम के गोदाम में आग लगा दी। गुरिवार की घटना में गोदाम के मालिक ने एक व्यक्ति पर किराएदार के साथ मारपीट कर गोदाम में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की आकाश विहार कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र का शरद सिटी कॉलोनी में फोम का गोदाम है। वह दिल्ली और एनसीआर से नए फोम के स्क्रैप एकत्र कर गद्दा बनाने वाली कंपनियों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शास्त्री पार्क निवासी रियाजु उर्फ सियाजू गोदाम पर पहुंचा। यहां उसने उनकी किराएदारों के साथ मारपीट कर गोदाम के गेट का ताला तोड़ कर वहां रखी फोम में आग लगा दी। आग लगाने के बाद आरोपी ने किराएदार के फोन से कॉल कर उन्हें जान से मारने ...