नई दिल्ली, मई 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना टीम ने एपीके फाइल के माध्यम से फोन हैक कर ठगी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। गिरोह के गुर्गे क्रेडिट कार्ड की समस्याओं को हल करने के बहाने पीड़ितों से सम्पर्क करते थे। मदद करने के बहाने से पीड़ितों को एपीके फाइल भेजते थे। फाइल डाउनलोड करते ही आरोपियों की पहुंच पीड़ितों के मोबाइल तक हो जाती थी। जालसाज फोन हैक कर पीड़ितों के बैंक खातों से रुपये निकाल लेते थे। Rs.15 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 17 अप्रैल को 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की। साइबर थाना एसएचओ विकास कुमार और एसआई अमित मलिक की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मनी ट्रैल ...