अमरोहा, दिसम्बर 21 -- गजरौला, संवाददाता। ग्रामीण का फोन हैक करके उसके बैंक खाते से दो 239644 रुपये निकाल लिए गए। इसके लिए आरोपी ने ग्रामीण की पेटीएम आईडी भी बनाई। घटना 12 दिसंबर की बताई जा रही है। रकम कई बार में करके निकाली गई। एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव निवासी आरिफ अली का गजरौला की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में करंट खाता है। आरोप है कि 15 दिसंबर को उसका फोन हैक करके उसकी पेटीएम आईडी बनाई गई तथा उसके बैंक खाते से 239644 रुपये निकाल लिए गए। बिना ओटीपी के ही आईडी बना ली गई। ग्रामीण ने एसपी के शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही। फोन हैक करके तीन दिन तक निकाली कई रकम गजरौला। ग्रामीण का...