पीलीभीत, जून 21 -- रात में युवक को फोन कर बुलाने के बाद गालीगलौज मारपीट के बाद फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। फायरिंग के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की है। थाना क्षेत्र के गांव घुरीपट्टी गांव के रहने वाले शोभित ने बताया कि शुक्रवार रात को गांव के दिव्यांशु, अर्पित, अंकित व प्रवेश ने उसके भाई प्रियांशु को फोन कर बुलाया। बाद में उससे गालीगलौज और मारपीट की। बाद में फायरिंग कर जान से मारने से धमकी दी। फायरिंग से गांव में अफरातफरी मच गई। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...