कन्नौज, नवम्बर 9 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नौसारा पुलिया के निकट शनिवार की देर शाम फोन पर बात करते जा रहे बाइक सवार एक युवक से पीछे से आ रहे बाइक सवार ने मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग गया। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गहिरा गांव निवासी अरविन्द राजपूत पुत्र ग्रीश चन्द्र राजपूत ने इंदरगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को वह अपनी बाइक पर अरविन्द राजपूत को बैठाकर घर जा रहे थे। अरविन्द राजपूत अपने मोबाइल से घर पर बात कर रहे थे। जब उनकी बाइक नौसारा पुलिया के पास पहंुची, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने अरविन्द को मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...