नई दिल्ली, जुलाई 16 -- कैसा रहेगा अगर आपको घर के मौजूदा टीवी से लेकर फ्रिज और गीजर तक सभी को ऑन-ऑफ करने के लिए किसी स्विच को ना दबाना पड़े और यह काम फोन की स्क्रीन से हो जाए? कमाल की बात है कि ऐसा बिल्कुल संभव है और इसके लिए आने वाला खर्च सुनकर तो आप एकदम खुश हो जाएंगे। आप केवल 799 रुपये खर्च करते हुए अपने घर के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को स्मार्ट बना सकते हैं। नया दौर Smart Home सेटअप का है और अलग-अलग अप्लायंसेज अब खास टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। स्मार्ट डिवाइसेज को WiFi नेटवर्क या इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है और यूजर्स आसानी से फोन में मौजूद ऐप के जरिए उन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि, एक ट्रिक है जिसके जरिए आप मौजूदा टीवी, फ्रिज या कूलर को स्मार्ट बना सकते हैं और स्मार्ट तरीके से ऑपरेट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से ...