गोरखपुर, जुलाई 30 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के नुरूद्दीनचक गांव फोन लगाने की बात को लेकर दो भाइयों को दौड़ाकर पीटा। इससे दोनों भाइयों का सिर में गंभीर चोटें आयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। नुरूद्दीनचक निवासी गणेश गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 जुलाई को शाम करीब 5.30 बजे मेरे ही गांव के मनीष चौहान, संजय मौर्या, संजय चौहान, शनी, भाई भोला गौड़ से फोन लगवाने की बात को लेकर लाठी-डंडे व ईंट से मार-पीट कर घायल कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...