हजारीबाग, जुलाई 23 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सह मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने डीसी एवं एसपी द्वारा जनता एवं जनप्रतिनिधियों का फोन कॉल रिसिव नहीं करने पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निर्देशित करने का आग्रह किया है। कहा है कि राज्य में पदस्थापित डीसी, एसपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा जनता एवं जनप्रतिनिधियों का मोबाइल एवं टेलीफोन रिसिव नहीं किया जाता है। उनके आवास एवं कार्यालय में आप्त सचिव एवं निजी सहायकों द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को दूरभाष हस्तांतरित नहीं किया जाता है। जिसके कारण जनसमस्या का निष्पादन नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...