नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- 200 मेगापिक्सेल पावरफुल कैमरे वाला वीवो फोन अब भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo X300 Series की। वीवो ने बुधवार (12 नवंबर) को घोषणा की कि Vivo X300 जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि, वीवो ने 30 अक्टूबर को यूरोप में Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लॉन्च किया है, और अब कंपनी इन्हें भारत में लाने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इन फोन्स के भारत में लॉन्च की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है। ग्लोबल वेरिएंट फ्लैगशिप 3nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट पर काम करते हैं। दोनों फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 100x तक डिजिटल जूम वाला 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप कैमरा है।अब भारत में डे...