नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- मोटोरोला स्मार्टफोन लवर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Motorola Edge 60 Stylus को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है जो स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें AI स्केच-टू-इमेज फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। इस फीचर के जरिए यूजर फोन के डिस्प्ले पर स्टायलस की मदद से स्केच बनाकर उसे इमेज में कन्वर्ट कर सकते हैं और पेंटिंग भी बना सकते हैं।। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा है। यह IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और मजबूती के लिए इसमें MIL-810 मिलिट्री-ग्रेड बॉडी है। इसके अलावा, फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।कीमत और पहली सेल की डिटेल फोन के एकमात्र 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, लेकिन बैंक...