नई दिल्ली, फरवरी 21 -- आजकल स्मार्टफोन जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं और उनपर हर जगह दिखते विज्ञापनों की बढ़ती संख्या के चलते फोन यूज करना आपको परेशान कर सकता है। ऐसे ऐड ना सिर्फ हमारी स्क्रीन पर जगह घेरते हैं, बल्कि वे डाटा भी यूज करते हैं और बैटरी लाइफ को भी प्रभावित करते हैं। अच्छी बात यह है कि DNS (डोमेन नेम सिस्टम) की मदद से स्मार्टफोन से ऐड्स को हटाने की कुछ ट्रिक्स भी हैं। DNS एक ऐसा सिस्टम है, जो वेबसाइट्स के डोमेन नेम्स को IP एड्रेस में बदलती है। जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपका डिवाइस DNS सर्वर से उस वेबसाइट के IP एड्रेस पूछता है। फिर आपका डिवाइस उस IP एड्रेस का यूज वेबसाइट से जुड़ने के लिए करता है। कुछ DNS सर्वर विज्ञापनों को ब्लॉक करने के लिए कॉन्फ़िगर किए गए हैं। यह भी पढ़ें- 80 लाख WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, बैन कर द...