नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- राजधानी दिल्ली के कोटला मबारकपुर में मंगलवार रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके को हिलाकर रख दिया। 26 साल की साक्षी गुरुंग की बेरहमी से हत्या के आरोप में पुलिस ने 25 साल के हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया है। यह युवक, जिसके खिलाफ पहले से चोरी और डकैती के 14 मामले दर्ज हैं, गैंगस्टर संस्कृति का दीवाना बताया जा रहा है। उसका साक्षी के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन उसकी हिंसक और कंट्रोल करने वाली प्रवृत्ति ने इस रिश्ते को खूनी अंजाम तक पहुंचा दिया।प्यार, जलन और खून का खेल पुलिस के मुताबिक, साक्षी और हिमांशु की मुलाकात जुलाई में जोधपुर में हुई थी। साक्षी, जो ओखला में एक कॉल सेंटर में काम करती थीं, वहां काम के सिलसिले में गई थीं। वहीं हिमांशु हरियाणा पुलिस से बचने के लिए वहां छिपा हुआ था। दोनों के बीच जल्द ही प्रेम संबंध बन ...