रायबरेली, नवम्बर 10 -- ऊंचाहार,संवाददाता। जन्म लेते ही नवजात की हालत बिगड़ी। ऐसे में उसे ऑक्सीजन की सख्त जरूरत पड़ी तो सीएचसी, ऊंचाहार में यह सुविधा नहीं मिली। नवजात को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी। ऐसे में परिजन एम्बुलेंस के लिए फोन मिलाते रहे। बमुश्किल कॉल रिसीव हुई। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस सीएचसी पहुंची, तब तक नवजात ने दम तोड़ दिया था। इस लेटलतीफी पर परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। क्षेत्र के सादे की बाजार मजरे अरखा गांव के रहने वाले शिव मिलन ने बताया कि उसकी पत्नी सविता को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। सीएचसी में प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही नवजात की हालत बिगड़ने लगी। नवजात को ऑक्सीजन क...