देवघर, अगस्त 28 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मोबाइल के माध्यम से फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी , प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अधिकारी व खुद को विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर अधिकारी बता भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाला है। पुलिस की ओर से उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मधुपुर थाना के लेड़वा गांव निवासी 23 वर्षीय प्रीतम कुमार दास, पिता मनोज दास, पालोजोरी थाना के भेड़वा आमतल्ला गांव निवासी 20 वर्षीय जिशान अंसारी, पिता- असफाक अंसारी, पालोजोरी थाना के ब्रह्म...