एटा, मई 14 -- फोन पर एक साल तक बात हुई और घरवालों को बिना बताएं दोनों साथ रहने के लिए निकल आए। किराये के मकान में आकर रहने लगे। आरोप है कि लड़का पक्ष के लोग आए और लड़के को अपने साथ ले गए। मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मध्यप्रदेश के गढ़कुडार निवाड़ी शारदा उर्फ साधना पुत्री फूलचन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गोविंद निवासी लहूना अड्डा सारंगपुरा थाना सिविल लाइन इटावा करीब एक साल से फोन पर बात होती थी। घरवालों को बिना बताएं 17 अक्तूबर 2024 को गोविंद पीड़िता को लेकर एटा में आ गया। दोनों ही करीब छह महीने तक यदुवंशी नगर शिकोहाबाद रोड धर्म कांटे के पास किराये के मकान में रहे थे। जानकारी होने के बाद 27 अप्रैल को गोविंद के पिता सुघर सिंह, मां, भाई गौतम घर तक पहुंच गए और गोविंद से बोले कि पीड़ि...