हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सदर इलाके के नगला भोजा निवसी सभासद को फोन पर अज्ञात व्यक्ति धमकाते हुए डेढ़ लाख रुपए की चौथ मांग रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के नगला भोजा निवासी उदयवीर सिंह जिला कोषागार हाथरस से कोषाधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। उदयवीर सिंह का बेटा एनवी सिंह एडवोकेट अपने निवास क्षेत्र से नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 ओढपुरा, नगला तुन्दला से सभासद हैं। आरोप है कि किसी अज्ञात व असामाजिक व्यक्ति द्वारा, उनके मोबाइल फोन पर धमकी देते हुए 1.50 लाख रुपये की मांग की जा रही है। ऐसा न करने पर उनको व उनके बेटे को क्षेत्र में सभासदी नहीं करने देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। शंका है कि सभासद चुनाव के दौरान कई विपक्षियों के हारने से कुछ लोग द्व...