बुलंदशहर, जून 27 -- बुलंदशहर। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को युवक ने फोन पर दोस्ती के बाद स्याना बुलाकर दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता औरंगाबाद थाने में शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन उसे मामला स्याना क्षेत्र का बताकर टरका दिया। गुरुवार को क्षेत्र के एक गांव की युवती परिजनों के साथ औरंगाबाद थाने पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि सहेली ने उसे स्याना कोतवाली के एक गांव के युवक का फोन नंबर दिया था। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। युवती ने बताया कि एक दिन युवक ने भाई को अगवा करने की धमकी देकर उसे स्याना बुला लिया और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी युवक ने फोटो खींच लिए। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। 23 मई को युवक ने फिर से युवती को स्याना बु...