काशीपुर, जनवरी 31 -- अज्ञात व्यक्ति एक महिला को बार-बार फोन कर उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कविनगर कालोनी निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 जनवरी 2025 की प्रातः 6 बजे एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल आई। कॉल करने वाला व्यक्ति उसके साथ रेप करने और जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसका कहना है कि वह हर हाल में उसके साथ गलत करेगा। कॉलर का कहना है कि वह यह भी जानता है कि वह कहां रहती है और उसका नाम क्या है। महिला ने कहा कि उस कॉल से वह डरी हुई है और मानसिक रूप से परेशान है। महिला ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जांच ए...