नई दिल्ली, जून 6 -- हापुड़ में सूटकेस के अंदर मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस के हाथ हत्यारे तक पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने दिल्ली में गला घोंटकर की थी। प्रेमिका का फोन रात में बिजी रहना इसका हत्या का कारण बना गया। हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखकर कार से 120 किलोमीटर दूर हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित रजवाहे पर फेंक आया था। युवती की पहचान नीलेश (25) के रूप में हुई है। हत्या करने वाला प्रेमी सत्येंद्र यादव दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 का रहने वाला है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल कार, युवती के कई कागजात, फोन आदि सामान बरामद किए गए हैं। सत्येंद्र का नीलेश के साथ कई सालों से प्रेम प्र...