गोरखपुर, अप्रैल 23 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही एक युवक और उसके दोस्त पर मंगलवार को हरपुर बुदहट थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को शाम 6 बजे के करीब गांव के ही आशीष सिंह पुत्र नरसिंह ने फोन पर बात नहीं करने पर घर में घुसकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आशीष का साथी उस्मान घर के बाहर खड़ा था। मारपीट में युवती बुरी तरह घायल हो गयी। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आशीष सिंह और उस्मान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...