फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- कायमगंज, संवाददाता क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में दर्ज कराए हुए मुकदमे में कहा 26 नवंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे वह अपनी बहन के साथ शौच के लिए जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में गांव का ही कुलदीप मिला, जो उसकी बहन से फोन पर बात करता था। महिला के अनुसार उसने पहले भी उसे फोन पर बातचीत बंद करने के लिए मना किया था। इसी बीच महिला का भाई भी मौके पर आ गया, जिसके बाद आरोपित कुलदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा और जाति सूचक गालियां दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और उनके भाई-बहनों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...