बांदा, अक्टूबर 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में किसी से फोन पर बात करने पर परिजनों ने डांटा तो एक गांव निवासी किशोरी और युवती घर से निकल पड़ी। घर से निकलने के बाद वह किसी बड़े शहर जाने की तैयारी में थी कि चिल्ला पुलिस ने उन्हें तीन घंटे बाद बांदा चिल्ला मार्ग पर घूरा मोड़ के पास रोक कर पूछताछ की। मामला संदिग्ध लगने पर परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद उन्हें सौंप दिया गया। शनिवार को थाना चिल्ला पुलिस ने रात्रि भ्रमण व गश्त पर थी। इसी दौरान मिशन शक्ति टीम प्रभारी ज्योत्सना नायक को 19 वर्षीय युवती व 15 वर्षीय किशोरी घूरा मोड़ के पास रात दस बजे अकेले जाते मिली। रोककर पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। यह मां-बाप से एवं परिजनों से नाराज होकर घर से बिना किसी को बताएं अकेले ही जा रही थी। परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। उन्हो...