हापुड़, फरवरी 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मोबाइल फोन पर बात करते समय लोगों के फोन छीनने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने छीने गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपी ने 21 जनवरी को आर्य समाज मंदिर के बाहर से एक महिला का फोन छीना था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि 21 जनवरी की रात को रेलवे रोड निवासी राधा खाना खाकर गूमने के लिए निकली थी। जैसे ही वह आर्य समाज मंदिर के पास पहुंची तो बाइक सवार युवक उनका फोन छीनकर फरार हो गया था। पीड़ित ने वारदात की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गेट नंबर 73 के पास से मोहल्ला मुगलपुरा जनपद बागपत हा...