बरेली, अक्टूबर 13 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीगंज क्षेत्र के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी 52 वर्षीय राजमिस्त्री मोहम्मद यामीन की सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बाकरगंज क्रॉसिंग के पास हादसा हुआ। किसी राहगीर ने मृतक को पहचाना और परिवार वालों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग रोते-बिलखते पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई मोहम्मद हसीन ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे यामीन रोज की तरह ही काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। बाकरगंज फाटक के पास फोन पर बात करते हुए निकल रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। ट्रेन चपेट में यामीन आ गए और वहीं उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। किला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...