इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा, संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी के गोरापुरा में बुधवार शाम विवाहिता ने मायके में पति से फोन पर बात करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। मृतका के पिता ने दामाद और ससुराल पक्ष के चार लोगों पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है। फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी इकलौती बेटी अनामिका उर्फ खुशबू की शादी 29 अप्रैल 2025 को चौबिया के कांकरपुरा निवासी संदीप कुमार यादव के साथ धूमधाम से की थी। संदीप सेना में जवान है और इस समय असम में तैनात है। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही आरोप है कि दामाद व उसके परिजनों की ...