रामपुर, फरवरी 16 -- चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के मोबाइल पर किशोर बार-बार फोन कर परेशान किया जाने लगा। बार-बार फोन आने से परेशान हुई किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी। शनिवार की दोपहर मनचला किशोरी से मिलने उसके गांव पहुंच गया। किशोरी ने परिजनों संग मिलकर मनचले को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस मनचले को अपने साथ चौकी ले आई। किशोरी के परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी पुलिस ने जानकारी की तब पता चला कि मनचला स्वार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। चौकी पुलिस ने मनचले के परिजनों को परिजनों को मामले की जानकारी दी है। दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत का सिलसिला जारी है। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते के प्रय...