बक्सर, जून 7 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। परिचित के नाम का हवाला दे साइबर ठगों ने एक शख्स से 90 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर की वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी तेजनारायण ओझा के मुताबिक उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया और अपना नाम अशोक मिश्र बताया, जिसे वे जानते हैं। फोन करने वाले ने कहा कि उसके मामा का एम्स में ऑपरेशन होने वाला है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है। ओझा की मानें तो उन्होंने विश्वास करते हुए चार बार में नब्बे हजार रुपये अपने खाते से उसके खाते में भेज दिए। कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने 1930 पर कॉल कर सारी जानकारी दी। इसके बाद टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...