अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में पैथालोजी के विभागध्यक्ष डा. पारस खरबंदा की तहरीर पर एक छात्र के खिलाफ कोतवाली अयोध्या में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्र ने किसी से फोन पर बातचीत के दौरान यह धमकी दी थी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। डा. पारस खरबंदा ने अपनी तहरीर में कहा है कि सीएमएस कार्यालय में एक बैठक के दौरान लिपिक विवेक कुमार सिंह ने उन्हें एक फोन रिकार्डिंग सुनाई। जिसमें डीएमएलटी के छात्र ने उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। छात्र के जिले का निवासी होने के कारण उन्होंने उससे भय जताया है। मामले में कोतवाली अयोध्या में धारा 352, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...