संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पीड़ित को फोन से धमकाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित अमरकांत वर्मा निवासी शास्त्रीनगर गोलाबाजार खलीलाबाद का आरोप है कि उसके पुत्र वैभवकान्त वर्मा को सर्वेश यादव निवासी लंगड़ापार थाना बखिरा, उत्कर्ष मणि त्रिपाठी निवासी गुन्दौरा थाना महुली, हाल मुकाम मटिहना अंबेडकर पार्क के बगल खलीलाबाद ने पूर्व में बहुत बुरी तरह से मारे पीटे थे । जिसके संबंध में उसने मुकदमा भी लिखवाया था। उसी मुकदमे में उपरोक्त लोग बार-बार सुलह के लिए कह रहे थे। उसके द्वारा मना करने पर दस पन्द्रह दिन पहले उसके पुत्र को खोजते हुए एचआर इंटर कॉलेज पर गए और वहां पर उसके पुत्र को गाली देत हुए जान से मारने की धमकी दिए। उसका पुत्र किसी तरह से घर भाग आया। शुक्रवार को फोन पर उक्त लोग उसके बेटे को धमकी द...